रिम्स में भर्ती लालू से मिली बेटी चंदा, तबीयत पर जताई चिंता

रांची : चारा घोटाले में सजा काट रहे रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव से शनिवार को उनकी बेटी चंदा और दामाद विक्रम ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकली चंदा ने मीडिया को बताया कि लालू की तबीयत ठीक नहीं है। काफी थोड़ी देर बात हुई। उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक न होने से वे काफी कुछ बात भी नहीं कर पाए। चंदा ने कहा कि हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग

मिलने के लिए करना पड़ा इंतजार   

जानकारी के मुताबिक मुलाकात के लिए चंदा और विक्रम तय समय से थोड़ी देर पहले रिम्स पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें रिम्स परिसर में ही उन्हें इंतजार करना पड़ा। जेल मैन्यूअल के मुताबिक, लालू से मुलाकात का समय दोपहर 12 बजे से है। शनिवार को लालू से तीन लोग ही मुलाकात कर सकते हैं। पिछले शनिवार को लालू यादव से चतरा लोकसभा सीट से राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव ने मुलाकात की थी। 

करीना की नजर में यह खान है सबसे बेहतरीन, शाहरुख़, सलमान, आमिर का नाम नहीं

और भी कई नेता कर चुके है मुलाकात 

इसी के साथ रिम्स मेें भर्ती लालू यादव से पिछले कुछ महीनों में उनके परिवारिक सदस्यों के अलावा शरद यादव, हेमंत सोरेन, सुबोधकांत सहाय, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, सीताराम येचुरी, शकील अहमद, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी समेत कई दलों के नेता मुलाकात कर चुके हैं। उधर, पेइंग वार्ड के रूम नंबर 11 में भर्ती लालू यादव के रूम का एसी खराब हो गया है।

दिल्ली में कई पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब, कांग्रेस बोली- सिर्फ मुस्लिम इलाकों में ही आई खराबी

तैमूर के जन्म पर डॉक्टर से कुछ ऐसा पूछ बैठे थी करीना, मिला था यह जवाब

सुल्तानपुर से सामने आया बूथ कैप्चरिंग का मामला, महागठबंधन प्रत्याशी पर मेनका ने लगाए आरोप

Related News