आपके आस-पास भी घूम रही है ये 2 इंच की खौफनाक मौत

अक्सर आप भी छोटे-छोटे कीड़ों को मामूली समझकर छोड़ देते होंगे लेकिन अगर आप भी ऐसी ही गलती करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है क्योकि आपके सिर पर भी आफत का साया मंडरा रहा है. आज हम आपको एक ऐसे कीड़े के बारे में बता रहे है जिसे छूते ही आपकी मौत भी हो सकती है. जी हाँ.... और ये कोई बड़ा-सा कीड़ा नहीं बल्कि एक नन्हा-सा कीड़ा है जो आपके लिए घातक साबित हो सकता है.

अक्सर हमारे घर में किसी न किसी कोने में कीड़े मकोड़े तो जरूर मिलते ही होंगे. लेकिन इसके साथ ही इन दिनों एक ऐसा जीव पाया गया है जो कभी भी हमारी जान ले सकता है. साउथ फ्लोरिडा में एक ऐसा कीड़ा मिला है जो इंसानो की जान ले सकता है. इस कीड़े का नाम है 'न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म'.

रिपोर्ट्स की माने तो इस कीड़े को दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़ों में गिना जाता है. कहा जाता है कि ये कीड़ा इंसानो के साथ-साथ पेड़-पौधो को भी नष्ट कर देता है. इस कीड़े की खोज मई 2015-16 में हुई थी. इस कीड़े को टच करते ही इंसान के शरीर में इन्फेक्शन फ़ैल जाता है. इसलिए सभी लोगों को ये सलाह दी जा रही है कि कभी भी यदि इस तरह का कीड़ा आपको दिखे तो इसे डायरेक्टली ना छुए.

50 साल की उम्र में विधवा को हुआ प्यार

अपने ब्रेस्ट कम करने के लिए लोगों से मदद मांग रही ये लड़की

बच्चों ने की इस पोर्न स्टार से सेक्स और न्यूड फोटोज की डिमांड, दिया ऐसा जवाब

 

Related News