Kia Seltos से Tata Harrier कितनी है दमदार, ये है तुलना

भारत में दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Kia मोटर्स ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos लॉन्च कर दी है. किया की ये पहली एसयूवी भारत में काफी ज्यादा पसंद की जा सकती है, लेकिन इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद टाटा की दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Harrier से हो सकता है. यहां हम आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच तुलना करके बता रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में इन पावरफुल बाइक ने ग्राहकों का ध्यान ​खीचा, जानिए अन्य खासियत

अगर बात करें फीचर की तो टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है जो कि 140 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनेरट करता है.किया सेल्टोस में स्मार्टस्ट्रीम 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और तीसरा 1.5 डीजल वीजीटी इंजन दिया गया है। टाटा हैरियर के मुकाबले किया सेल्टोस में इंजन के ज्यादा ऑप्शन दिए गए हैं.टाटा हैरियर कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.सेल्टोस में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी का भी फीचर दिया गया है।टाटा हैरियर के मुकाबले किया सेल्टोस में ज्यादा इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।टाटा हैरियर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।किया सेल्टोस के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।ब्रेकिंग सिस्टम में भी हैरियर की तुलना में सेल्टोस मजबूत है.

Honda Activa ने दी ऑटो सेक्टर की मंदी को मात, बनी ग्राहकों की पहली पंसद

अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो टाटा हैरियर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड एंड हिल डीसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पैरिमैट्रिक अलार्म और फ्रंट फॉग लैंप्स विद कॉर्नरिंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल्टोस में 6 एयरबैग, ईएससी / एचएसी / वीएसएम / एबीएस, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Pulsar 125 Neon में होंगे कई शानदार फीचर, कीमत है बहुत कम

प्राप्त जानकारी के अनुसार हैरियर XE की एक्स शोरूम कीमत 12,99,755 रुपये, XM वेरिएंट की कीमत 14,05,755 रुपये, XT वेरिएंट की कीमत 15,25,755 रुपये, XZ वेरिएंट की कीमत 16,55,755 रुपये और XZ (DT) वेरिएंट की कीमत 16,75,755 रुपये है.किया सेल्टोस के HTE पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम जी 1.5 की एक्स शोरूम कीमत 9.69 रुपये, HTKपेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम जी 1.5 की एक्स शोरूम कीमत 9.99 रुपये, HTK Plus पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम जी 1.5 की एक्स शोरूम कीमत 11.19 रुपये, HTX पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम जी 1.5 की एक्स शोरूम कीमत 12.79 रुपये, HTX पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम जी 1.5 (IVT) 1.5 की एक्स शोरूम कीमत 13.79 रुपये, HTE डीजल 1.5 CRDi VGT की एक्स शोरूम कीमत 9.99 रुपये, HTK डीजल 1.5 CRDi VGT की एक्स शोरूम कीमत 11.19 रुपये, 

Honda CB Shine बाइक को इस जगह से खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

इस स्थान पर अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड को खरीदे आधी कीमत पर

इस महीने इन पावरफुल मोटरसाइकिल ने भारत में दी दस्तक

Related News