ट्रंप के करीबी केनेथ जेस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

वाशिंगटन : रिचर्ड वर्मा की जगह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी केनेथ जेस्टर को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. व्हाइट हाउस ने केनेथ जेस्टर की नियुक्ति की पुष्ट‍ि की है. इस मामले को लेकर व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि, 'केन जेस्टर को भारत का राजदूत इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि वह इस पद के लिए बेहद उपयुक्त हैं.

केन जेस्टर का व्हाइट हाउस में सभी के साथ मजबूत और सकारात्मक रिश्ता है.' बता दे कि इस समय जेस्टर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थ‍िक मामलों के डिप्टी असिस्टेंट और नेशनल इकोनॉमिक कौंसिल के डिप्टी डायरेक्टर का काम देख रहे हैं.

एक विशेषज्ञ ऐश्ले टेलिस ने कहा कि, 'केनेथ भारत को अच्छे से जानते हैं और उनकी दोनों देशों के बीच कई सफल द्विपक्षीय वार्ता कराने में गहन भूमिका रही है. भारतीय लोग उनका उत्साह के साथ स्वागत करेंगे. उन्हें काफी लोग जानते हैं.'

अमेरिका के लोगों को ये पता है 'भूरी गाय देती है भूरा दूध', सर्वे में हुआ खुलासा

नॉर्थ कोरिया से लोटे अमेरिकी स्टूडेंट की मौत, किया गया था टॉर्चर

अब रूस से कामोव हेलिकॉप्टर खरीदेगा भारत

Related News