नॉनवेज में बेस्ट है कीमा चिकन

जो लोग नॉन वेज खाना बहुत पसंद करते है उनके लिए आज हम कीमा चिकन की रेसिपी लेकर आये है , ये खाने  में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और आप इसे घर पर आसानी से बना सकते है , तो आइये जानते है कीमा चिकन बनाने की रेसिपी के बारे में . 

सामग्री

2 टेबलस्पून तेल,1/2 टीस्पून जीरा,1 टेबलस्पून लहसून का पेस्ट,500 ग्राम चिकन,1 टीस्पून नमक,1 1/2  टीस्पून लाल मिर्च,1 1/2  टीस्पून धनिया पाउडर,1 टीस्पून जीरा पाउडर,1 टीस्पून तेल,300 ग्राम टमाटर,1 टीस्पूून गर्म मसाला,हरा धनिया

विधि

1- कीमा चिकन बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही को चढ़ा दे अब इसमें थोड़ा सा तेल डाल दे , जब ये तेल अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें जीरा,लहसुन का पेस्ट और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाये.

2- मसाले के अच्छे से फ्राई हो जाने पर  इसमें चिकन डालकर तब तक पकाये जब तक की ब्राउन ना  हो जाये.

3- अब इसमें नमक,लाल मिर्च,धनिया पाउडर और जीरा डालकर अच्छे से मिलाये. 

4- अब इसमें थोड़ा सा तेल,टमाटर डाल कर पकाएं , इसे तब तक पकाना है जब तक इसके किनारो से घी न छोड दें. 

5- अब चिकन में हरी मिर्च और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाये.   6- लीजिए आपका कीमा चिकन रेडी है आप धनिए से इसे सजाकर सर्व करें. 

 

अब घर में ले रेस्टोरेंट का मज़ा पनीर जालफ्रेजी के साथ

नाश्ते में बनाइये टेस्टी टेस्टी पनीर भुर्जी सैंडविच

जानिए कैसे बनाये स्टफ्ड पनीर मूंग दाल का चीला

 

Related News