डी कॉक और डुमिनी का टीम में ना होने से बाकि खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने मौका मिला - करुण नायर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनकी टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाडियों पर जो भरोसा दिखाया था, वो अब सही साबित हो रहा है.

याद आपको दिल्ली टीम के संजू सैमसन ने मंगलवार को खेले गए मैच में आईपीएल के इस सीजन में पहला शतक लगाया था, और टीम को पुणे के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. वही टीम के खिलाडी की तारीफ करते हुए नायर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, टीम में आते ही युवा खिलाडियों को अपने आप को ढालने के लिए थोड़ा वक़्त लगता है. पिछले साल जिन युवा खिलाडियों को हमारी टीम ने चुना था वो अब इस भरोसे पर खरे उतर रहे हैं. राहुल द्रविड़ सर को हमारे ऊपर पूरा विश्वास है, सर ने हमसे कहा था कि जाकर अपना नेचुरल गेम खेलो और हिम्मत दिखाते रहो.

नायर ने आगे कहा कि, हमें बेशक डी कॉक और डुमिनी की कमी खल रही है लेकिन उनके ना होने से हमारी टीम कमज़ोर नहीं हुई है, हमारे पास उम्दा खिलाडी हैं जिन्होंने दो दिग्गज खिलाडियों के चोटिल हो जाने से उन्हें अपना टैलेंट दिखाने मौका मिला है.

आईपीएल 10 : विराट की वापसी के साथ आज मुंबई से भिड़ेगी RCB

डाले एक नजर आज की 10 बड़ी खबरों पर

गौतम की नावाद पारी ने कर दिया KKR को आवाद, 8 विकेट से जीता KKR

 

Related News