बेटी के बाद पिता सैफ ने भी किया दान, करीना ने शेयर की पोस्ट

इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी संसार को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस से अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे विकसित माने जाने वाले देश भी परेशान हैं और कोई भी इससे नहीं बच पाया हैं. वहीं हिंदुस्तान में भी लगातार मुद्दे बढ़ते जा रहे हैं. और कोई ना कोई इसकी चपेट में आ ही रहा है. अब तक इसको लेकर आम जनता से बॉलीवुड सितारों तक ने रुपए डोनेट किए हैं. अब इसमें ताजा नाम एक्ट्रेस करीना कपूर व बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का जुड़ गया है. जी हाँ, हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोरोना से जंग में डोनेट करने की बात की. जी दरअसल अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं व सैफ तीन संस्थाओं के लिए डोनेट कर रहे हैं.

 

उन्होंने लिखा, 'इस कठिन भरे समय में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता है. हम दोनों (करीना व सैफ) UNICEF, गिव इंडिया व इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज को सपोर्ट करते हैं. हम उन लोगों से भी ऐसा ही करने को कहते हैं, जो यह कर सकते हैं. जय हिंद. करीना, सैफ व तैमूर.' आप सभी को बता दें कि इससे पहले, सैफ अली खान की बेटी व बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी कोरोना से जंग में डोनेट करने का ऐलान किया था. जी हाँ, बीते समय में उन्होंने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दान करने की बात कही थी. उन्होंने यह अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जो हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं.

आप सभी को बता दें कि कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी इस जंग में कई बॉलीवुड सितारे अब तक उतर चुके हैं. इनमे अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दिए हैं. वहीं, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार तक और भी कई सितारें शामिल हैं.

'एक्सट्रैक्शन' के लिए तैयार हैं रणदीप हुड्डा

अक्षय को कनाडियन कहकर ट्रोल करने वालों पर भड़के परेश रावल, कहा- 'खिलाड़ी जो सीधे दिल से खेलता है'

भारत में मस्जिदों को बंद करने के सपोर्ट में है यह मुस्लिम स्क्रिप्ट राइटर

Related News