मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को आवंटित किया बंगला, ज्योतिरादित्य को नहीं मिला

भोपाल: मध्यप्रदेश में सत्ता बदलने के बाद अब कैबिनेट में नियुक्त विधायकों को बंगलों के आवंटन का दौर शुरू हो चुका है, जहां कुछ लोगों के बंगलों को बदला जा रहे हैं तो वहीं कुछ हारे हुए लोगों को बंगला छोड़ने के निर्देश दिए गए है. इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से सांसद और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का सरकारी बंगला दिया गया है. शिवराज सिंह चौहान को सरकारी बंगला सी-7 प्रोफेसर कालोनी भोपाल का आवंटन किया गया है.

मंगलवार की गिरावट के बाद आज हरे निशान में खुला सेंसेक्स, निफ़्टी में भी मजबूती

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ से सिविल लाइन स्थित इसी बंगले को आवंटित करने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए कमलनाथ ने उन्हें इस बंगले का आवंटन किया है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा सांसद विवेक तन्खा को बंगला आवंटित नहीं किया है.

सऊदी अरब से हाथ मिलकर रिलायंस शुरू करेगा नया प्रोजेक्ट, अम्बानी की बेटी की शादी में हुई चर्चा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया था, मगर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें यह बंगला वापस से आवंटित कर दिया. दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार अपना बांग्ला खली कर दिया था, किन्तु अब कमलनाथ ने उन्हें वापिस वह बांग्ला आवंटित कर दिया है.

खबरें और भी:-

क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट से 37 पैसे मजबूत हुआ रुपया, जानिए आज का रेट

अब इस उपकरण के प्रयोग से स्वच्छ होगी गंगा

NIT कर्णाटक : 50 हजार रु सैलरी, इस दिन होने जा रहा है इंटरव्यू

 

Related News