पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों से अधिक देश में मौजूद हैं गद्दार

सीकर। जैन मुनि आचार्य तरूण सागर ने अपने क्रांतिकारी वचन अपने चिरपरिचित अंदाज़ में दिए इस दौरान वे भारत और पाकिस्तान को लेकर भी बात कहने से नहीं रहे और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जितने आतंकी हैं उससे अधिक तो हमारे देश में ही गद्दार हैं। आचार्य तरूण सागर ने पिपराली के वैदिक आश्रम में पत्रकारों से चर्चा की।

इस दौरान उनका कहना था कि आतंकी सामने से वार नहीं करते हैं वे तो भेड़िये की तरह ही हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में रहते हैं और देश का खाते हैं मगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।

जैन मुनि आचार्य तरूण सागर ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर आघात किया और कहा कि देश में असमानता है गरीबी से अधिक इसी का बोलबाला है। इस असमानता से काफी परेशानी है। उनका कहना था कि कड़वाहट मेरे प्रवचनों में नहीं है बल्कि आपसी संबंधों में आ गई है जब ऐसा होने लगा है तो फिर लोगों को प्रवचन कड़वे लगा करते हैं।

विहिप ने पीएम मोदी की एक पक्षीय संवेदना को अनुचित बताया

कपिल मिश्रा को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया

दिल्ली विधानसभा में हंगामा, सत्येंद्र जैन पर फेंके पर्चे

 

 

 

 

Related News