'हिंदुओं को गाली देती है और किसी और धर्म के खिलाफ एक शब्द नहीं निकलता', कांग्रेस पर PM मोदी का हमला

सेलम: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सनातन धर्म के अपमान के इल्जाम लगाए हैं। साथ ही कहा है कि विपक्षी गठबंधन INDIA 'जानबूझकर' सनातन धर्म के खिलाफ बात करता है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को तमिलनाडु के सेलम पहुंचे थे। यहां उन्होंने '400 पार' का नारा दिया। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ DMK को भी सनातन धर्म का 'अपमान' करने पर घेरा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'INDI अलायंस वाले बार-बार, जानबूझकर सनातन धर्म का अपमान करते हैं। सनातन धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। DMK एवं कांग्रेस का INDI अलायंस और किसी धर्म का अपमान नहीं करता। किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। किन्तु सनातन धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।' उन्होंने कहा, 'अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। किन्तु INDI एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि सनातन धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। सनातन धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को समाप्त करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक विचारों को हराने का आरम्भ 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा।' उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म में शक्ति का मतलब मातृ शक्ति, नारी शक्ति... है, लेकिन कांग्रेस और DMK का INDI अलायंस कह रहा है कि वे इस शक्ति को खत्म कर देंगे।'

Junk Food खाने पर पिता ने लगाई डांट तो भड़की BBA की छात्रा, कर ली खुदखुशी

शर्मनाक! पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत

ऑटो में बज रहा था प्रभु श्री राम का भजन, मदरसे के सामने मुस्लिमों ने कर दी पिटाई

Related News