ISL: जमशेदपुर को हरा गोवा बनी चैम्पियन, रच दिया इतिहास

एफसी गोवा ने बीते बुधवार यानी 19 फरवरी 2020 को भारतीय फुटबॉल में नया इतिहास रचा, जब वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जमशेदपुर एफसी को हराकर एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाइ करने वाला पहला भारतीय क्लब बना. जंहा इस बात का पता चला है कि एफसी गोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी.   रिपोर्ट्स के अनुसार एफसी गोवा की तरफ से फेरान कोरोमिनास (11वें मिनट), ह्यूगो बोमोस (70वें और 90वें मिनट), जैकीचंद सिंह (84वें मिनट) और मोर्तादा फाल (87वें मिनट) ने गोल किए. इस जीत से एफसी गोवा ने आईएसएल के लीग चरण में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि आईएसएल के लीग चरण के आखिर में शीर्ष पर रहने वाली टीम को महाद्वीप के शीर्ष क्लब टूर्नमेंट 2021 एएफसी चैंपियंस लीग में जगह मिलना तय था.

WORLD TEST CHAMPIONSHIP: इन खिलाड़ियों के साथ न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा भारत

आसमान से इतना खूबसूरत दीखता है, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

India Vs New Zealand: इस बार भिड़ेंगी भारत-न्यूजीलैंड, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

Related News