यह है एप्पल का सबसे सस्ता iphone, मिल रहा जबरदस्त छूट में....

दुनियाभर में दिग्गज़ टेक कंपनी Apple अपने आईफोन के लिए एक ख़ास पहचान रखती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आए दिन यह कंपनी अपने कई iphone की सहायता से दुनियाभर में तहलका मचाते रहती है. इसके iphone महंगे होने के साथ ही काफी आकर्षक फीचर से भी लैस होते हैं.

आपको बता दें कि आईफोन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर Apple ने आईफोन XS और XR की रिलीज के बाद अपने मॉडल X और SE की सेल ऑफिशियली बंद कर दी थी. यह iphone फ़िलहाल बिकना बंद हो गया है. लेकिन अब एप्पल स्टॉक क्लियरेंस के तहत आईफोन SE की सेल फिर से करने जा रहा है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के बावजूद एप्पल के आईफोन के पुराने मॉडल्स का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. इसलिए कंपाने ने इसे बेचने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2016 में यह लांच किया गया था. iPhone SE के 32 GB वेरियंट की कीमत 249 डॉलर यानी लगभग 17,800 रुपये है. जबकि 128GB वेरियंट की कीमत 299 डॉलर यानी लगभग 21,300 रुपये है. इसे आप फिलहाल ग्रे, रोज गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. 

फ्लिपकार्ट की Republic Day Sale शुरू, शाओमी का सबसे धमाकेदार फ़ोन बम्पर डिस्काउंट में....

आप भी है इस लोकप्रिय एप के दीवाने, तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो...

गूगल का नया एलान, आपको नुकसान पहुँचाने वाले एप्स का करेगी खात्मा

BSNL ने पेश की यह ख़ास सुविधा, नेटवर्क की झंझट खत्म, दनादन करें कॉल

Related News