मलेशिया में आयोजित होगा भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो

भोजपुरी सिनेमा दिनों दिन बड़ी तेजी रफ़्तार पकड़ रहा है और इसी के साथ ये फिल्म इंडस्ट्री 2000 करोड़ की बन गयी है. भोजपुरी फिल्मों का दर्शक वर्ग उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड और नेपाल में जबरदस्त है. इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों ने अपनी पहुंच विदेशों में तक बना ली है. गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, फिजी, मॉरिशस और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भोजपुरी फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग बन गया है. इस बार इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (आईबीएफ) मलेशिया में 21 जुलाई आयोजित किया जायेगा.

इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में भोजपुरी सिनेमा के सभी कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर, निर्देशक को अवार्ड किया जायेगा.  इसके अलावा डेब्यू करने वाले अभिनेता, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर, निर्देशक को भी अवार्ड में शामिल किया गया है.

मलेशिया में आयोजित होने वाले अवार्ड शो के बारे में बताते हुए याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा कहा कि, इस अ्वार्ड समारोह में भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी,  हिन्दी फिल्मों के सुनील शेट्टी, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल, विनय आनंद, कृष्णा अभिषेक, अरविन्द अकेला  कल्लू, रितेश पांडे, मधु शर्मा, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, सहित कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इस अवार्ड शो में मलेशिया सरकार के और भारत के कुछ अतिविशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे.

विशाल की अगली फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा'

गंगोत्री के दर्शन के साथ लुत्फ़ लीजिये इन जगहों का

रजनीकांत की एक और बड़ी फिल्म डेढ़ महीने के लिए टली

 

Related News