'इंदु...' का भी धीमा कलेक्शन

जी हां आपको बता दे कि, बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में शुमार निर्देशक मधुर भंडारकर की विवादित फिल्म हम बात कर रहे है 'इंदु सरकार' के बारे में जिस पर की पूर्व में सेंसर ने भी कांटछाटी की थी. दरअसल इमरजेंसी के इर्द गिर्द बनी निर्देशक मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'इंदु सरकार' को लेकर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों अराजकता की है.

उन्हें कई कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े. इन घटनाओं के बाद से ही इमरजेंसी, राजनीति और फ़िल्मों को लेकर सवाल मन में घूम रहे थे. यह फिल्म जो के सिनेमाघरों में भी रिलीज हो गई है. अब बात करे अगर फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो जनाब बता दे कि, अपनी रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिरी मधुर भंडारकर की इमरजेंसी से जुड़ी कहानी पर बनी इंदु सरकार को पहले दिन सिर्फ एक करोड़ 42 लाख रुपए का ही कलेक्शन मिल सका है.

इस फिल्म की भी अभी ऑफिशियल फिगर आनी बाकी है. कीर्ति कुल्हरी और नील नितिन मुकेश स्टारर इस फिल्म का मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगह विरोध हुआ और शो बंद करने पड़े. देखते है आगे फिल्म का क्या हाल रहता है. 

 

बहन के बारे में कुछ भी गलत नी बोलने का, टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के सुरीले, सजीले व रंगीले सिंगर 'सोनू निगम' को Happy Birthday

चोली के पीछे क्या है की नीना को है काम की तलाश

Related News