न्यूजीलैंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ ऐसा बोली मंधाना

नेपियर : पिछले दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत की महिला टीम ने भारत की ही पुरुष टीम की तरह जीत के साथ आगाज किया है. भारत की इस जीत की हीरो रही समृति मंदाना जिन्होंने जोरदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

फिर मैदान पर नजर आएंगे राहुल और पांड्या, जल्द वापसी संभव

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना को खुशी है कि न्यूजीलैंड के उन्होंने अपना विकेट इनाम में नहीं दिया और एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा. मंदाना ने 104 गेंदों पर 105 रन बनाए जो उनका वनडे में चौथा शतक है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 190 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.भारत को जब केवल तीन रन की दरकार थी तब मंदाना आउट हो गईं थीं.

रणजी ट्रॉफी : पहली पारी में ही खस्ता हुई केरल की हालत, यादव ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

यह बोली मंधाना 

प्राप्त जनकारी के अनुसार मंधना ने मैच के बाद कहा, ‘मैं 70 या 80 रन के आसपास आउट हो रही थी इसलिए मैंने खुद से कहा कि गलत शॉट मत लगाओ, हवा में कोई शॉट नहीं खेलो और एक दो रन लेकर आगे बढ़ो. मैं ऐसा करने से वास्तव में खुश हूं.’ मंदाना ने कहा, ‘मैं अपनी रणनीति पर कायम रही और टीम को जीत दिलाई. अगर मैंने तीन रन और बनाए होते तो मुझे और खुशी होती.

रोच ने उढ़ाये इंग्लैंड के होश, मात्र इतने रनों पर सिमटी इंग्लिश टीम की पहली पारी

हार्दिक-राहुल पर लगा बैन हुआ ख़त्म, अब फिर से खेल सकेंगे क्रिकेट

मोहम्मद शमी को याद आई अपनी परी, 100 विकेट अपनी बच्ची को किए समर्पित

Related News