अमेरिका की धमकी के बावजूद भारत ने रूस से किया 50 लाख डॉलर का सौदा

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से भारत और रूस के बीच के संबंध काफी मजबूत हुए है और इन दोनों देशों ने आपस में कुछ महत्वपूर्ण सौदे भी किये है. लेकिन रूस के साथ बढ़ती इस दोस्ती से भारत का दूसरा मित्र देश अमेरिका काफी खफा हो गया है और कुछ समय पहले जब भारत ने रूस के साथ S-400 मिसाइल का सौदा किया था तब अमेरिका ने भारत को चेतावनी भी दी थी कि वो रूस के साथ कोई समजौता न करे.

विदेश में भी 'ठग्स..' का हुआ बुरा हाल

लेकिन अब भारत ने अमेरिका की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए रूस के साथ एक और बड़ा सौदा किया है. दरअसल भारत सरकार  ने हाल ही में रूस के साथ भारतीय नौसेना के लिए दो मिसाइल युद्धपोतों के सौदे पर हस्ताक्षर किए है. इस सौदे के तहत भारत रूस के सहयोग से दो अत्याधुनिक युद्धपोतों का निर्माण करेगा. सरकार के मुताबिक यह सौदा तक़रीबन 50 लाख डॉलर का है और इस सौदे के तहत इन युद्धपोतों का निर्माण भारत में ही किया जायेगा. 

क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है मत्स्यपालन दिवस

इन युद्धपोतों के निर्माण से जुड़ी कंपनी जीएसएल के सीएमडी शेखर मित्तल ने इन प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में दिए अपने एक बयान में कहा है कि इन युद्धपोतों का निर्माण 2020 में शुरू किया जायेगा और हम  2026 तक पहले जहाज को बना कर तैयार कर देंगे और इसी तरह 2027 तक दूसरा जहाज भी तैयार कर लिया जायेगा. 

ख़बरें और भी 

दुनिया में भारत का नाम ऊँचा करने वाली आठ महिलाओं को अमेरिका में किया गया सम्मानित

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग के मामले में भारत की छलांग, 53वें स्थान पर पहुंचा, जानिए कौन है टॉप पर

Related News