IND Vs AUS : आज पिछलीं हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

मोहाली : वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज मोहाली में है और इसी लेकर दोनों ही टीम ने कमर कस ली है। विश्व कप के मद्देनजर भारत इस मैच में कुछ बदलाव कर सकता है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे मैच को जीत सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1 बजे हो जाएगा।

शेन वॉर्न ने सुझाया आईडिया, इस तरह लगा सकते हैं विराट कोहली पर लगाम

अब तक ऐसा रहा सफर 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कप के लिए प्रमुख खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में टिकट बुक हो चुका है। कुछ खिलाड़ी अभी दस्तक दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिए बेहतरीन मौका है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उनमें शामिल हैं। कप्तान विराट कोहली विश्व कप के सभी संभावित खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते टीम प्रबंधन बाकी दो मैचों में उन्हें उतार सकता है। 

अपने पहले शतक से उत्साहित उस्मान ख्वाजा ने कहा कुछ ऐसा

इस प्रकार है दोनों टीमें 

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टोन टर्नर, जाय रिचर्डसन, एडम जांपा, एंड्रयू टाय, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन, जैसन बेहरेनडोर्फ। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत।

IND vs ENG : रोमांचक मुकाबले में एक रन से हारी भारतीय महिला टीम

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने से पाक को लगी मिर्ची, ICC से की शिकायत

जीबी बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे 6 भारतीय

Related News