वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा: सचिन और बिन्नी बंसल पर सख्त हुआ आयकर विभाग, भेजा नोटिस

नई दिल्ली। देश में कुछ महीनों पहले ही देश की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी का अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट के बीच एक सौदा  हुआ था जिसे लेकर फ्लिपकार्ट के फाउंडर और को-फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल पर टैक्स चोरी के कई आरोप भी लगे थे. अब इस मामले में देश का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी विभाग) भी इन दोनों पर सख्त हो गया है और उसने इन दोनों व्यक्तियों को एक लीगल नोटिस भी भेज दिया है. 

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

देश की एक प्रसिद्ध मीडिया कंपनी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस खबर का दावा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के आयकर विभाग ने सचिन और बिन्नी बंसल को भेजे इस नोटिस में उनसे उस आमदनी का ब्यौरा माँगा है जो उन्हें अपनी कंपनी फ्लिपकार्ट को बेचने से प्राप्त हुई थी. इसके साथ ही आयकर विभाग ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि सचिन और बिन्नी बंसल अपनी कैपिटल गेन का भी खुलासा करे. 

शेयर बाजार : दो दिनों की निराशा के बाद आज बाजार में लौटी रौनक

आपको बता दें कि इसी साल कुछ महीनों पहले  फ्लिपकार्ट को अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने खरीद लिया था. इस सौदे के बाद  सचिन और बिन्नी बंसल के पास अच्छी-खासी रकम आई थी. इसके साथ ही उनपर टैक्स चोरी के आरोप भी लगे थे. उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने सचिन और बिन्नी के अलावा कंपनी के 35 अन्य स्टेक होल्डरों को भी नोटिस भेजा है. 

ख़बरें और भी 

लगातार तीन दिन घटने के बाद आज बढ़े सोने-चांदी के दाम

देश के आधे से ज्यादा ATM हो सकते हैं बंद, यह है वजह

आयकर विभाग की बड़ी कामयाबी, सात महीने में पकड़ी 29,088 करोड़ की टैक्स चोरी

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को अब मिलेगा Jio कनेक्शन, 35% घटेगा बिल

 

Related News