दिल्ली में सोने में सुधार

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ ही स्थानीय मांग बढ़ने से आज दिल्ली सराफा बाजार में सोने में सुधार देखा गया .सोना 20 रुपए मजबूत होकर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. यह सुधार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद हुआ है .चांदी में भी सुधार देखा गया .

कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में तेजी तथा वैवाहिक मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में बढ़ी मांग के कारण सोना मजबूत हुआ है .स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20 रुपए की मजबूती के साथ क्रमश: 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.जबकि पिछले दो दिनों में यह 270 रुपए की गिरावट आई थी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में भी सोना कल 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,330.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

इसी तरह चांदी में भी 50 रुपए मजबूत देखी गई. 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. हालांकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 120 रुपए टूटकर 38,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई . हालाँकि चांदी के सिक्कों में यथा स्थिति रही.

यह भी देखें

1 करोड़ के सोने के साथ पकड़े गए 5 आरोपी

सोने - चांदी में आयी चमक

 

Related News