जब उड़ी हीरे मिलने की अफवाह तो खुदाई में जुट गया पूरा गांव

कई बार हम ऐसी चीजें सुनते है, जिन पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है, हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारें में हर जगह चर्चा की जा रही है। जी हां दक्षिण अफ्रीका के एक गांव में दिन दिनों हर एक शख्स के हाथ में फावड़ा दिखाई दे रहा है।

क्वाजुलु -नताल प्रांत के क्वाहलथी में एक चरवाहे को एक पहाड़ पर बीते दिनों रहस्यमयी चमकीला पत्थर मिला, जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी जा चुकी है।

जिसके उपरांत गांव के हजारों लोग फावड़ा लेकर पहाड़ पर पहुंचे और खुदाई शुरू कर दी है। यहां कई लोगों को चमकीले पत्थर मिले भी हैं, जिन्हें क्वाट्र्ज क्रिस्टल कहा जा रहा है। स्थानीय लोगों का बोला है कि इससे उनकी जिंदगी बदल सकती है। हालांकि लोगों को अभी इन पत्थरों की असलियत नहीं पता है, फिर भी उन्होंने इसे बेचना शुरू कर दिया है और कई ग्राहक इन्हें मात्र 500 से दो हजार रुपए में खरीद भी रहे हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के इस क्षेत्र में गरीबी चरम पर है।

आज VivaTech 2021 को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, टीम कुक और जुकरबर्ग भी होंगे शामिल

भारत में खुदरा बिक्री दो साल पहले की तुलना में मई में 79 प्रतिशत घटी: RAI

बिहार के 215 गाँवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Related News