'अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सिंधिया के महल को बना देंगे चौपाटी', MP चुनाव से पहले राज बब्बर का बड़ा बयान

ग्वालियर: मध्य प्रदेश चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधना आरम्भ कर दिया है. एक ओर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा में सम्मिलित हो जाएंगे. 

राज बब्बर ने ग्वालियर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, जिससे आम लोग भी महल को देख सकें. वहां जाकर घूम फिर सकें. उन्होंने आगे कहा, 'मैं ग्वालियर बचपन से आ रहा हूं. यहां कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया है.' आगे राज बब्बर ने कहा, 'हर जगह फिल्म को लेकर डेवलपमेंट हो रहे हैं. उम्मीद है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में भी उसे बढ़ावा देंगे. यदि नहीं देंगे तो हम लोग यही करवाने के लिए यहां बैठे हैं.'

आगे राज बब्बर ने कहा, 'गरीबों ने महल नहीं देखे हैं. जब कांग्रेस सरकार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तो लोग महल भी देखने जाएंगे, क्योंकि महल है तो जनता एवं ग्वालियर का ही. इसलिए जनता महल में जाएगी तथा वहां पर मजे से चाट खाएगी.' उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया ने बहुत मौज की है, लेकिन अब जनता मौज करेगी. राज बब्बर एवं फिर दिग्विजय सिंह के बयानों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहती है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े सिंधिया घराने के महाराजा कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा करेंगे. उन्होंने कहा,'बड़े महाराज (MADHAVRAO SCINDIA) को इंदिरा तथा राजीव गांधी ने मंत्री बनाया. सांसद बनाया. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दो-दो बार मंत्री बनाया, मगर वे पार्टी को छोड़कर चले गए.'

CM शिवराज ने भूपेन्द्र जोगी के साथ वायरल मीम को किया रीक्रिएट, इंटरनेट पर छाया VIDEO

24 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, 50 देशों के मेहमान निहारेंगे 'अयोध्या' की भव्य दीपावली, 153 करोड़ की सौगात देंगे CM योगी

लालू यादव के नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कारोबारी अमित कत्याल की गिरफ्तारी

Related News