ICSI: CS परीक्षा के परिणाम हुए जारी, ऐसे करिये चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI- The Institute of Company Secretaries of India ) ने CS प्रोफेशनल और CS कार्यकारी परीक्षा का आयोजन किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, CS प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा और CS प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के परिणाम आईसीएसआई द्वारा जारी कर दिए गए हैं। वहीं उम्मीदवार CS परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी icsi.edu पर देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

परिणामों की जानकारी आईसीएसआई ने एक बयान द्वारा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) परीक्षा जो कि दिसंबर, 2019 में आयोजित हुई, इनके परिणाम मंगलवार, 25 फरवरी, 2020 को घोषित किए जाएंगे।"

ऐसे कर सकेंगे अपने परिणामों की जांच-

चरण 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। चरण 2 : उसके बाद वेबसाइट के मुख पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। चरण 3 : इसके बाद, परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। चरण 4 : अब खुले पेज पर आवश्यक विवरण जैसे एनरोलमेंट नंबर जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। चरण 5 : परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

LIC में ऑफिसर पदों के लिए निकली वैकेंसी, अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 हुई तय

हज यात्रियों को भोपाल से फ्लाइट पकड़ने पर देने होने 32 हजार अधिक

हरियाणा : राज्यसभा की दो सीटों पर होगा इलेक्शन, यहाँ देखे चुनावी शेड्यूल

Related News