बेटी को जन्म देने के बाद मैं लगभग मर गई थी : सेरेना

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स ने गत वर्ष एक बेटी को जन्म दिया हैं. जब कोई माँ किसी बच्चे को जन्म देती हैं, तो वह काफी खुश नजर आती हैं. लेकिन, सेरेना के लिए यह सब इससे उलट था. दरअसल, सेरेना जब माँ बनी तब वह दौर उनके सबसे बुरे दौर में से एक था. उन्हें माँ बनने के दौरान ‘ब्लड क्लॉट’ यानी खून के थक्के जमने की गंभीर समस्या से सामना करना पड़ा था. 

आपको बता दे कि, सेरेना गत वर्ष 2017 में माँ बनी थी, और उन्होंने उस समय की पीड़ा को हाल ही में सीएनएन के साथ साझा किया है. बेटी के जन्म के बाद उनके फेफड़े के पास खून का थक्का जम चुका था. जिसे वे मानती है कि, उन्होंने मौत को काफी करीब से गुजरते हुए देखा है. 

विश्व की दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं अपनी बेटी को जन्म देने के बाद लगभग मर गई थी.’ अपने टेनिस करियर के दौरान 23 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहने वाली सेरेना ने कहा कि, बेटी के जन्म के दौरान उनके दिल की धड़कन कम होने लगी थी और आपात स्थिति में उनकी सीजेरियन सेक्सन सर्जरी की गई. ऑपरेशन सफल रहा और वह यह समझ पातीं, इससे पहले उनकी गोद में एक खूबसूरत बच्ची थी.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- फिक्सिंग का मिला था ऑफर

ट्राई सीरीज से कप्तान कोहली हो सकते है बाहर

विकेटकीपर के रूप में छक्के लगाने के मामले में धोनी तीसरे स्थान पर

Related News