जानिए हुंडई ईयॉन के नए फीचर, क्यो है खास

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ईयॉन की बिक्री में बढ़ोत्तरी के लिए हुंडई ने इस कार में कई सारे फीचर जोड़े हैं। कंपनी की ये  हैचबैक कार काफी समय से बाजार में मौजूद थी और इसे अपडेट की आवश्यकता भी थी। इन सब को देखते हुए कंपनी ने कार को अपडेट दिया है। हुंडई की यह कार अब मारुति अल्टो 800 और रेनो की क्विड को चुनौती देगी। हुंडई की कार एरा प्लस मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 3.88 लाख रुपये और मैगना प्लस की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.14 लाख रुपये रखी है। आइए जाने इसके फीचर  

1.इसमें स्पोर्टस एडिशन में नया रूफ रेल और कई ग्राफिक्स जोड़े हैं।  2.इस कार में 800सीसी का इंजन लगा है।  3.आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 6.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है। । 4.कंपनी ईयॉन को टच इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य फीचर के साथ अपडेट करने वाली है। 5.कंपनी ईयॉन के एरा प्लस और मैगना प्लस मॉडल में भी इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन का फीचर दे रही है।  6.कंपनी ने ईयॉन 1.0 में इस फीचर को नहीं दिया है। 

 

इसरो ने ऑटो कंपनियों को दिया कार की बैटरी बनाने का प्रस्ताव

मारुति कर रही हैं सेफ गाड़िया बनाने पर फोकस

लैम्बॉर्गिनी हुराकेन परफॉर्मेंट का पढ़े रिव्यू

 

Related News