पानी - पानी हुआ स्टेशन, कई ट्रेनें प्रभावित

कजरा। कजरा रेलवे स्टेशन पर हुई झमाझम बारिश से हालात खराब हो गए। हालात ये थे कि ट्रैक पर पानी जमा हो गया। ऐसे में जमालपुर किऊल रेलखंड पर रेलवे परिचालन नहीं हो सका। यात्रियों को यहां व्याप्त अव्यवस्था से दो - चार होना पड़ गया।

कजरा प्लेटफार्म पर पानी भर गया। स्थिति यह थी कि बुधवार को भी रेल सेवाओं का संचालन स्टेशन से नहीं हो सका। ऐसे में भागलपुर, पटना और हावड़ा स्टेशन्स की ओर चलने वाली रेल सेवाऐं प्रभावित रहीं। कुछ रेल सेवाओं को परिवर्तित रूट से चलाना पड़ा।

गौरतलब है कि किशनगंज और जोगबनी रूट पर भी कुछ समय पहले ऐसे हालात निर्मित हो गए थे। बारिश से कई क्षेत्र बेहाल हैं, हालात ये हैं कि मुजफ्फरपुर - भागलपुर जनसेवा और श्रमिक पैसेंजर उरैन में, जबकि किऊल जमालपुर डीएमयू धनौरी में फंसी हुई है। हालांकि अब कजरा स्टेशन से पानी निकालने का प्रयास जारी है। माना जा रहा है कि बुधवार शाम अथवा अगले दिन दोपहर 12 बजे तक रेल सेवाओं को प्रारंभ किया जा सकेगा।

मुंबई में "एक रुपए क्लिनिक" के चिकित्सकों के सहयोग से हुआ बच्चे का जन्म

आईआरसीटीसी ने शुरू की विदेश यात्रा की बुकिंग

कोसीकलां - निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन को मेमू का दर्जा मिला

VIP कल्चर खत्म, अब स्टाफ से घरेलू काम नहीं कराएंगे अफसर : पीयूष गोयल

आज से महंगा हुआ, दिल्ली मेट्रो का सफर

Related News