राहत भरी खबर: 14 महीने बाद यहाँ नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बहुत अच्छी खबर आई है। यह अच्छी खबर 14 महीने बाद आई है। जी दरअसल यहां 14 महीने बाद कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है। आप सभी को बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार 29 अप्रैल 2020 के बाद यहां सोमवार ऐसा दिन रहा जब कोई भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया। आपको बता दें कि इस समय फरीदाबाद में केवल 79 मरीज उपचाराधीन हैं और इनमे से 43 विभिन्न अस्पतालों में और 36 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच एक और खास बात भी सामने आई है।

यह खास बात यह है कि, फरीदाबाद जिले में अब वेंटिलेटर पर भी कोई मरीज नहीं है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 7 लोग कोरोना को हराकर अपने घरों पर पहुंचे हैं। वहीँ इस बारे में डीसी यशपाल यादव का कहना है कि, ''अब उम्मीद है कि जल्द ही फरीदाबाद कोरोना मुक्त हो जाएगा।''

उन्होंने बताया कि, ''फरीदाबाद में कुल मरीजों का आंकड़ा अब तक 99,707 पहुंच चुका है। इस तरह यह हरियाणा का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित जिला था और इससे ज्यादा 1,80,681 मरीज सिर्फ गुडगांव जिले में ही सामने आए हैं।'' स्वास्थ्य विभाग के ए​क अधिकारी का कहना है कि, ''फरीदाबाद में 29 अप्रैल 2020 के बाद कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। अब जिले में सिर्फ 79 पॉजिटिव मरीज ही बचे हैं।''

6 अभिनेत्रियों संग रेव पार्टी कर रहीं थीं हिना पांचाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमेश रेशमिया ने पूरा किया अपना वादा, इंडियन आइडल 12 के इस कंटेस्टेंट के साथ रिकॉर्ड किया पहला गाना

फेसबुक ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के पार हुआ मार्केट कैप

Related News