गुरु पूर्णिमा पर इन संदेशों से बनाए अपने गुरुजनों का दिन

सनातन धर्म में गुरु के महत्व का खास रूप से वर्णन किया गया है। पौराणिक काल से ही गुरु का स्थान देवताओं से ऊपर बताया गया है। प्रत्येक वर्ष गुरु के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। इस साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार 03 जुलाई, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास की जयंती के तौर पर मनाया जाता है। हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार, इस साल 2 जुलाई को शाम 6 बजकर 2 मिनट पर आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि आरम्भ हो जाएगी। जिसका समापन 3 जुलाई को रात 11 बजकर 8 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा का त्योहार 3 जुलाई को मनाया जाएगा।

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार, तुम करते हमको अमित प्यार, हम करते तुमको नमस्कार।

तुमने जो हमको दिया ज्ञान, है वही बढ़ाना सदा मान है देश धर्म की ये पुकार हे गुरु जी तुमको नमस्कार।

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान, गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय, सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय। हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं, झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं, जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं। गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण। गुरु पूर्णिमा की बधाई!

MP में 5 रुपए प्लेट मिलेगा खाना, खुलेंगे कई नए रसोई केंद्र

'खुद शरद पवार चाहते थे भाजपा के साथ सरकार...', फडणवीस ने किया बड़ा दावा

झाग उगल रही है स्वर्णरेखा नदी, होगी जांच

Related News