आज इन संदेशों और स्टेटस से दें अपनों को छोटी दिवाली की बधाई

आप सभी को बता दें कि इस साल दिवाली का पर्व 4 नवंबर गुरुवार को मनाया जाने वाला है। हालाँकि उससे पहले आज छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। आप सभी को बता दें कि छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन घरों में यमराज की पूजा की जाती है। आप सभी को बता दें कि छोटी दिवाली को सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का दिन भी माना जाता है। ऐसे में इस दिन आप सभी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज उन्हें छोटी दिवाली के पर्व की बधाई दे सकते हैं। 

1. पूजा से भरी थाली है चारों ओर खुशहाली है आओ मिलकर मनाएं ये दिन आज छोटी दिवाली है। Happy Chhoti Diwali

2. कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से, मंगलमय हो आपका आने वाला साल, प्रसन्नता और उल्लास से।। Happy Chhoti Diwali

3. आशीर्वाद मिले बड़ों से, साथ मिले अपनों से, सुख मिले दुनिया से, दौलत मिले रब से, यही दुआ करते हैं हम दिल से। Happy Chhoti Diwali

4. छोटी दिवाली का दिन है खास माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज प्रसन्न होकर धन देंगी सब इच्छाएं पूरी कर देंगी नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

5. दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुराते रहें Happy Chhoti Diwali

6. नरकासुर का किया उद्धार तभी कहलाए पालनहार नरक चतुर्दशी का यह त्योहार हमें बचाता नरक से हर बार Happy Chhoti Diwali

7. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें, दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें, रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!! छोटी दीपावली की बधाई।

8. पूजा से भरी थाली है, चारो ओर खुशहाली है, आओ मिलके मनाएं ये दिन,

आज छोटी दिवाली है छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।

दिवाली पर ये हैं सबसे शुभ मुहूर्त, पूजा करना होगा श्रेष्ठ

दिवाली की 3 पौराणिक कहानियां

दिवाली पर इस आसान तरीके से करें झटपट मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

Related News