हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें पाठ, पूरी होगी मनोकामना

आप सभी को बता दें कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को श्री हनुमान जी के जयंती के रूप में मनाते हैं. ऐसे में इस बार की हनुमान जयंती 19 अप्रैल शुक्रवार को मेष लग्न और चित्रा नक्षत्र में होने से विशेष फलदाई मानी जा रही है. ज्योतिषों के अनुसार कलिकाल में श्री हनुमान जी की आराधना शीघ्र ही कामना पूर्ति करती है और श्री बजरंगबली की पूजा में खानपान की शुद्धता, नियम -संयम का विशेष ध्यान रखना होता है. ऐसे में विभिन्न राशि के लोग अपने कामना पूर्ति के लिए श्री हनुमान जी की आराधना इस प्रकार कर सकते हैं  जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

मेष - इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमत कवच का पाठ करें  वृष -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिनसुंदरकांड का पाठ करें . मिथुन -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिनश्रीरामचरितमानस के अरण्य कांड का पाठ करें. कर्क-  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन राशि के लोग -हनुमत कवच का पाठ करें  सिंह  -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन रामचरितमानस बालकांड का पाठ करें. कन्या -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन राशि के नर नारी लंका कांड का पाठ करें. तुला -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन बाल कांड का पाठ धैर्य पूर्वक मन से करें. वृश्चिक -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन राशि के लोग -हनुमानाष्टक का पाठ करें.

धनु -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन अयोध्या कांड का पाठ करें. मकर -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन राशि के भक्तगण -किष्किंधा कांड का पाठ करें.  कुंभ -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन उत्तर कांड का पाठ करें. मीन -  इस राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान बाहुक का पाठ करें. ध्यान रहे उक्त पाठ के समय घी का पंचमुखी दीपक जलता रहे कम से कम एक पाठ अवश्य करें संभव हो तो एक से अधिक पाठ करें.

इस वजह से सिंदूर बहुत पसंद करते हैं भगवान हनुमान

हनुमान जयंती पर यहाँ जानिए अभिजित मुहूर्त में कैसे कर सकते हैं विशेष पूजा

हनुमान जयंती पर जरूर करें यह टोटका, बन जाएगा जीवन

Related News