पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर सरकार अब इस महान नेता के नाम पर देगी पुरस्कार

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की भाजपी सरकार सत्ता संभालने के बाद से कई नई चीजों की शुरूआत कर रही है। जिससे सरकार की विचारधारा और प्रतीकों को आमजन के बीच पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार अब पद्म पुरस्कारों की तरह ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ देगी। मोदी सरकार यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए देगी। पीएम मोदी ने बीते साल दिसंबर में केवाडिया में डीजीपी और आईजीपी की वार्षिक बैठक में इस पुरस्कार देने वाले संस्थान की घोषणा की थी। गौरतलब है कि केवाडिया में ही सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा है।

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, यह सम्मान मजबूत और संयुक्त भारत के मूल्यों पर बल देने और एकता व अखंडता को बढ़ावा देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा। जाति, पेशा, पद और लिंग का भेद किए बिना कोई भी व्यक्ति जो इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेगा, पुरस्कार पाने का हकदार होगा। पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जा सकता है।

पुरस्कार पाने वालों के नाम भारत सरकार के गजट में प्रकाशित किए जाएंगे और राष्ट्रपति के आदेश पर इससे संबंधित एक रजिस्टर भी रखा जाएगा। पुरस्कार कमल के पत्ते के रूप में होगा और यह सोना और चांदी मिश्रित होगा। बता दें कि पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल के बयाने कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चुकते। वह पटेल और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को नाम लेकर कांग्रेस पर इनका अनादर करने का आरोप लगाते रहते हैं। 

दिल्ली कूच करने के लिए यूपी गेट पहुंचे हज़ारों किसान, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

भीतर घुस आया बाढ़ का पानी, तो पति-पत्नी ने घर को ही बना लिया स्विमिंग पूल

मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल डीजल के दाम, शराब पर भी लगाया अतिरिक्त टैक्स

Related News