कोरोना लॉकडाउन: क्या चालु और क्या बंद ? सरकार ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने पूरे देश के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हो चुका है, जो कि अगले 21 दिनों तक लागू रहेगा. लिहाजा लोगों में शंकाएं हैं कि इस दौरान किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी. पीएम मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान लोगों से न घबराने की बात कही थी. पीएम मोदी के संबोधन के बाद गृहमंत्रालय ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर दी है.

इन सेवाओं पर रहेगी रोक:-

लॉकडाउन के दौरान सभी परिवहन सेवाएं- सड़क, रेल और हवाई- बंद रहेंगी  किराना और दवाई की छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेंगी.   होटल, मोटल, धार्मिक स्थल सहित सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे. सार्वजनिक स्थल जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. 

  ये सेवाएं बहाल रहेंगी :-

बैंक, बीमा दफ्तर, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे  अस्पताल, नर्सिंग होम, पुलिस, दमकल केंद्र, एटीएम चालु रहेंगे  ई-कॉमर्स के माध्यम से दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी. पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल चालू रहेंगे. इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस चालू रहेगी.

क्या ​वाकई नहीं कटेगी गार्ड की सैलरी ?

सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा-कोरोना का डर फैला रहे है..

लॉकडाउन : सीएम येदियुरप्पा ने बेंगलुरु से बाहर जाने का दिया अंतिम मौका

Related News