पी.चिदंबरम की गिरफ़्तारी एक अगस्त तक टली

एयरसेल-मैक्सिस डील केस में कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को आज बड़ी राहत मिली है और पटिलायाला हाउस कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनकी गिरफ़्तारी पर एक अगस्त तक रोक लगा दी है. इसे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने भी उनकी गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी थी. 

कोर्ट के इस आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय उन्हें इस तारीख तक गिरफ्तार नहीं कर सकेगा. चिदंबरम पर इस मामले में नियमों की अनदेखी करने का आरोप है.

कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. चिदंबरम के बेटे के खिलाफ भी इसी दिन सुनवाई होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट से विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए 10 जुलाई तक के समय कि मांग की है. चिदंबरम ने इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी.

GST का 1 साल, डिजाइन, स्ट्रक्चर और रेट से जनता का बुरा हाल : कांग्रेस

पूर्व वित्तमंत्री के करीबी की हत्या

जेटली ने फिर थपथपाई खुद की पीठ

प्रणब के संघ में भाषण पर कांग्रेस में मतभेद जारी

 

Related News