नए साल पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए आज का नया भाव

यदि आप नववर्ष पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. इस वक़्त सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. आज इस माह में सोना के दाम अपने सबसे ज्यादा निचले स्तर पर है. 

IBJA के मुताबिक आज सोने की कीमत 47838 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुली है. वहीं ये कल 47876 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ था. इस तरह आज सोना 38 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी के साथ खुला है. हालांकि इसके पश्चात् भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 8,362 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं आज चांदी की कीमत 61096 रुपये प्रति किलो पर खुली है. बीते कारोबारी दिवस पर चांदी 61588 प्रति किलो की कीमत पर बंद हुई थी. इस तरह आज चांदी की कीमत 492 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ खुली है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का दाम:- आपको बता दें आप इन कीमतों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं.

केरल राज्य सुशासन सूचकांक में भारत में पांचवें स्थान पर है

पंजाब को मिली 58 नई बसों की सौगात, सीएम चन्नी ने खुद चलाई बस

बड़ी खबर! बदलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का उत्तराधिकारी? जानिए कौन कर सकता है नेतृत्व

Related News