सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या हैं आज के भाव

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के घरेलू बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार यानी 12 जुलाई को सोना 92 रुपये और चांदी 148 रुपये सस्ता हुआ है.

इस बदलाव के बाद दिल्ली में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का दाम 47771 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सोना 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी का भाव भी कम होकर 68641 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. बीते कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 68789 रुपये प्रति किलो था. शुक्रवार को सोना की कीमत 461 रुपये की गिरावट के साथ 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 

वहीं चांदी का भाव भी 253 रुपये की गिरावट के साथ 68789 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अतिरिक्त आप लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर भी विजिट कर सकते हैं. 

नीति आयोग के वीसी ने चालू वित्त वर्ष में दो अंकों की वृद्धि का लगाया अनुमान

पेट्रोल की कीमतों में आज फिर लगी आग, 3 महीने बाद घटे डीजल के दाम

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान ? गडकरी ने दिया 60-65 रुपये लीटर ईंधन का प्लान

Related News