रियो में गोल्ड मैडल जीतने वाले को मिलेंगे 50 लाख : IOA

नई दिल्ली : भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने शुक्रवार को रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। IOA अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता के साथ टीम के प्रशिक्षकों और प्रबंधकों की बैठक के बाद घोषणा की गई कि राष्ट्रीय ओलिंपिक संस्था स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 30 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपए का पहली बार नकद पुरस्कार देगी।

इसके अलावा खिलाड़ी को मिलने वाली पुरस्कार राशि के 50 प्रतिशत की बराबर राशि बतौर पुरस्कार कोच को दी जाएगी। इस तरह स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 50 लाख रुपए मिलेंगे तो उस खिलाड़ी के कोच को 25 लाख रुपए मिलेंगे।

रियो की शुरुआत के साथ ही VIRAL हुआ पेस का यह विडियो

रामचंद्र ने कहा, यह पहली बार है जब हम ऐसा कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इससे खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही हमारी नजरें अब तक के सबसे ज्यादा पदक हासिल करने पर हैं। भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा, खिलाड़ियों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि वे देश के राजदूत हैं और सबकी नजरें उन पर हैं। हम उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं।

नाराज भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को किया बायकॉट

Related News