प्रतियोगी परीक्षा करना है पास तो याद करें यह प्रश्नोत्तरी

1. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर -1945 ई. में

2. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है । उत्तर - सूती कपड़े का

3. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ? उत्तर - दलहन

4. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ? उत्तर - उत्तर रेलवे

5. देश के 12वें राष्ट्रपति थे । उत्तर - डॉ. अब्दुल कलाम

6. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ? उत्तर - केरल

7. भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में है ? उत्तर - पंजाब

8. महान पुरुष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ? उत्तर - झारखण्ड

9. भारतीय सेना के सर्वोच्च सेना कमांडर कौन है ? उत्तर - राष्ट्रपति

10. रेलवे 'ब्रॉड-गेज' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है? उत्तर - 1.675 मी.

असली आधार नंबर के जगह कर सकते है वर्चुअल आईडी शेयर

DAVV: विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन के लिए कॉलेज अपनाएंगे ये प्रक्रिया

अगर प्रतियोगी परीक्षा में पाना है अच्छे अंक तो याद करें ये प्रश्नोत्तरी

Related News