सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

ऐसे प्रश्नों को पढ़ते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कांग्रेस का विभाजन गरमदल व नरमदल में कब हुआ— 1907 ई. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस भारत का विभाजन जब हुआ तो वायसराय कौन था— लॉर्ड माऊंटबेटन दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.

सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई. भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए किसका योगदान सर्वाधिक है— सर सैय्ययद अहमद खाँ ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है— सरोजनी नायडू माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919 कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल

भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929 क्रिप्स मिशन’ भारत कब आया— 1942

सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

आज 5 मई के इतिहास में जानिए क्या है खास

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

 

Related News