उन्नाव में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा, कई गाँवों पर मंडराया बाढ़ का ख़तरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी का जलस्तर अपने खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। पश्चिम के बांधों से पानी छोड़ने की वजह से नदी के पानी में इजाफा हुआ है। गुरुवार और शुक्रवार को नदी का पानी निचले इलाकों में भी पहुंचने लगा था। वहीं, दूसरी ओर लगातार जलस्तर बढ़ने की वजह से कानपुर के बैराज का गेट भी खोल दिया गया है। 

पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 7 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है। यहां नदी का जलस्तर 111.40  तक पहुंच चुका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, उन्नाव के शुक्लागंज में नदी की चेतावनी बिंदू 112  जबकि खतरे का निशान 113 मीटर है।  शुक्लागंज में लगातार बढ़ रहे नदी के  जल स्तर से बांगरमऊ, परियर, कोलुहागढ़ा, फतेहपुर चौरासी और गढ़ेवा सहित अन्य गांवों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है। शुक्लांगज के कई घर डूबने की कगार पर आ गए हैं।

उन्नाव की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने गंगा के बढ़े जल स्तर की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आदेश किया कि वे कटान को रोकने के लिए यथासंभव कोशिश करें। नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए हर प्रकार से मदद की जाए। 

शादी के माहौल में पसरा मातम, सड़क हादसे में बालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

रामनगरी में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से बांटे गए राष्ट्रध्वज, देखकर भड़के अखिलेश यादव

नदीम के बाद जैश का एक और आतंकी हबीबुल गिरफ्तार, जिहादी गतिविधियों में था शामिल

Related News