आमिर के बचाव में खड़े हुए जावेद

काफी समय से खबरें है कि आमिर खान जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं. कुछ समय पहले आमिर ने इस फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए कहा था कि वह इसमें एक अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. आमिर खान अपने इस प्रोजेक्ट को काफी बड़े स्तर पर बनाने जा रहे हैं, जिसकी सीरीज लगभग 10 सालों तक प्रसारित की जाएगी. बताया जा रहा है कि आमिर खान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में मुकेश अम्बानी पैसा लगाने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

आमिर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भारत की अभी तक की सबसे महँगी फिल्म करार दिया जा रहा है. इन्ही सबके बीच एक फ्रेंच पत्रकार ने इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को लेकर सवाल उठाये. फ्रेंच पत्रकार Francois Gautier ने एक ट्वीट करते हुए पूछा कि, "क्या सबसे पुराने हिन्दू धार्मिक महाकाव्य में मुस्ल‍िम आमिर खान को रोल करना चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस जैसी होने जा रही है. सिर्फ धर्म निरपेक्षता के नाम पर? क्या मुस्ल‍िम मोहम्मद का रोल निभाने की इजाजत किसी हिन्दू को देते?''

पत्रकार द्वारा इस ट्वीट को पढ़कर मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने निराशा व्यक्त की और कहा कि, "क्या आपने इसे महान एपिक महाभारत के फ्रांस के पीटर ब्रूक्स प्रोडक्शन को नहीं देखा. मैं जानना चाहूंगा कि किस विदेशी एजेंसी ने आपको इस घ्रणित और जहीरीले विचार को हमारे देश में फैलाने के लिए पैसे दिए हैं."

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Missing Trailer : सस्पेंस से भरा है 'मिसिंग' का ट्रेलर

शक्ल और फिटनेस की वजह से पहले इन स्टार्स को नहीं मिलती थीं फिल्मे

सुपरहिट फ़िल्में कर चुकी ये अभिनेत्री अब भटक रही है काम की तलाश में

Related News