पूर्व विंबलडन चैंपियन को हुआ कोरोना वायरस

कोरोना का कहर जिस तरह से पूरे विश्व में देखने को मिला है, ठीक उसी तरह से इस वायरस का प्रभाव बहुत से खेल जगत पर भी देखने को मिला है, जंहा इसका कारण यह भी है कि कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी कोरोना वायरस के कहर का शिकार हो चुके है. 

वहीं पूर्व विंबलडन टेनिस चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। मार्टिनेज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि कतर पहुंचने पर पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत वह दोहा के एक अस्पताल में पृथकवास पर हैं। मार्टिनेज दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा की कोच हैं जो सोमवार से कतर ओपन में भाग लेने वाली है।

मार्टिनेज ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामूली लक्षणों को अनुभव किया था। साल 1994 की विंबलडन चैंपियन और बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में जगह बनाने वाली इस खिलाड़ी ने स्पेनिश में लिखा कि उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द ही पश्चिमी एशिया में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए वापसी कर लूंगी। अभी मैं वीडियो कॉल के द्वारा काम कर रही हूं और निरंतर आनलाइन गरबाइन के संपर्क में हूं।

भारत के विरुद्ध खेलेंगी साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम

गर्भवती को खाट पर पहुंचाया अस्पताल, इलाज न मिलने के कारण महिला-नवजात की हुई ये दुर्दशा

क्या वनमंत्री संजय राठौड़ देंगे इस्तीफा? जानिए क्या है पूरा सच

Related News