रायपुर शहर में होंगे रावण दहन के पांच बड़े आयोजन

रायपुर/ब्यूरो। कल देशभर में दशहरा उत्‍सव मनाया जाएगा। कोरोना काल के बाद दो साल बाद दशहरा उत्‍सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। रायपुर में भी दशहरा उत्‍सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

रायपुर शहर में रावण दहन के पांच बड़े आयोजन होंगे।इसमें डब्ल्यूआरएस कालोनी, दूधाधारी मठ रावणभाठा, छत्तीसगढ़ नगर, बीटीआई मैदान शंकर नगर, सप्रे शाला मैदान शामिल हैं। छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा 102 फीट रावण का पुतला डब्ल्यूआरएस कालोनी में जलेगा। साथ ही 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलेंगे। पिछले 52 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे।

 सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति दूधाधारी मठ रावणभाठा के अध्यक्ष मनोज वर्मा, संरक्षक सुशील ओझा, सचिव अमित साहू ने बताया कि 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन के पश्चात मुंबई के कलाकारों द्वारा निर्मित आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मठ से रामजी की वानरसेना की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा रावणभाठा पहुंचेगी, जहां रामलीला का मंचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे।

विश्व यूथ शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पनामा को दी करारी मात

सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का कहर ढा रही scarlett johansson

'हनुमानजी के वस्त्र ने ठेस पहुंचाई', 'आदिपुरुष' पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

Related News