पहली बार आईटीबी को मिले स्कूटर

नई दिल्ली. सरहदों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए आर्मी क्या क्या न योजना बनाती है, भारत ने अपने आईटीबी के जवानों को ऐसे पांच स्कूटर दिए है, जिसके जरिये वह गश्त लगाया करेगे. ऐसा पहली बार हुआ है जब जवानों को स्नो स्कूटर दिए जाने वाले है. इनमे से 2 लद्दाख, दो उत्तराखंड और एक सिक्किम में तैनात किया जाएगा. इस समय इस स्नो सलुटेर को चलाने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, यदि यह ट्रायल सफल रहा तो आईटीबी में और भी इस तरह के स्कूटर का उपयोग किया जाएगा.

बता दे की यह स्नो स्कूटर अमेरिकन कंपनी पोलारिस से ख़रीदा गया है, इसकी कीमत 75 लाख रूपये है. बर्फ पर आसानी से चलने वाले इस स्कूटर पर 2 जवान आराम से बैठ सकते है, इसका वजन लगभग 280 किलो है, जो चेनकेस बेल्टो के सहारे चलती है. इसमें 40 लीटर की पेट्रोल टंकी बानी हुई है, जो एक घंटे में आसानी से 30 से 40 किलोमीटर चल सकती है. ये 45 डिग्री ढलान पर भी आसानी से चल सकती है.

आईटीबी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया की स्नो स्कूटर से बहुत ऊंचाई वाले क्षेत्रो में जवानों की क्षमता बढ़ जाती है, और रक्षीय जिम्मेदारी को पूरा करने में उन्हें इससे सहायता भी मिलती है.

अब ये भी पढ़े 

आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

BSF जवान तेजबहादुर का पाकिस्तान कनेक्शन

जवान के वीडियो के बाद सरकार ने दिया खाने की क्वालिटी पर ध्यान

Related News