रायपुर में हुई मानसून की पहली बारिश

सोमवार को रायपुर में मानसून की पहली बारिश हुई. इस दौरान शहर में लगभग 16 मिमी बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को दिन की उमस से आराम मिला. बारिश के बाद शहर के कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित और कई जगह जाम की स्थिति भी नजर आयी. 

मौसम विभाग अनुमान है कि मानसून दो-तीन दिन के बाद थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. अभी मानसून ठीक गति से आगे बढ़ रहा है. पिछले चौबीस घंटे में भारी बारिश हो चुकी है.  रायपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों की बात की जाए तो सरायपाली में 50, प्रतापपुर में 150, मनेंद्रगढ़ में 40, सुकमा में 120 मिमी तक बारिश हुई. बारिश के चलते सड़क परिवहन के साथ हवाई मार्ग भी प्रभावित हुआ. जेट की दिल्ली-रायपुर-मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया.

बारिश के दौरान लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए नगर निगम लगभग एक महीने पहले से ही तैयारी में जुट गया. जेसीबी से सालों पुराने नाले व नालियों से गाद निकालने का काम किया गया. साफ सफाई के बात उम्मीद थी कि इस बार बारिश में कहीं भी पानी नहीं रुकेगा लेकिन सोमवार को पहली बारिश में ही निगम के दावे की कमजोर पड़ते नजर आए.  

जनता कांग्रेस ने गरीबों को जमीन के पट्टे दिलवाने के लिए शुरू किया अभियान

शोक सभा में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत

रमन सिंह : 700 करोड़ का बोनस तेंदुपत्ता संग्राहकों को देने के लिए निकले हैं

 

Related News