दिल्ली के 3 इलाकों में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार (17 अप्रैल) को एक के बाद एक, कुल तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामना आई हैं. अब ताजा मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सदर बाजार की शीश महल गली में एक मकान के तीसरे फ्लोर पर आग लगी है. 

दमकल विभाग को सूचिर कर दिया गया है और राहत और बचाव का कार्य जारी है. हालांकि, अब तक प्राप्त जानकारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक, इससे पहले, दिल्ली में आज सोमवार कि सुबह दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थी. दिल्ली के नांगलोई में एक घर के गैस सिलेंडर में धमाका हो गया था और इससे मकान जमीदोंज हो गया. घटना में 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर असमने आई है.

वहीं, दूसरी घटना दिल्ली टैगोर गार्डन इलाके में हुई. यहां पर मेट्रो पिलर-448 के सामने एक बिल्डिंग में आग भड़क उठी थी. फायर ब्रिगेड की 3 गाडियां मौके पर आग पर नियंत्रण पाया था. यहां पर भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

केरल: ट्रेन में 3 लोगों को जिन्दा जलाने वाले शाहरुख़ पर लगा UAPA, हो सकती है उम्रकैद

ओडिशा: हनुमान शोभायात्रा पर पथराव, एक हिन्दू की हत्या, पुलिस बोली- पहले से रची गई थी हिंसा की साजिश

जब अतीक अहमद ने बचाई थी मनमोहन सरकार! जेल से निकलकर संसद में डाला था वोट

Related News