फीफा वर्ल्‍ड कप: वो बातें जो शायद आप नहीं जानते

फीफा वर्ल्‍ड कप के 21वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से रूस में हो रही है और इस खेल महाकुम्भ में दुनिया की 32 टीमों के बीच कप को लेकर घमासान होना है. फीफा वर्ल्‍ड कप का इतिहास बेहद दिचस्प है ऐसी ही कुछ अहम बातें है जो शायद आप जानना हे 

-फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई -इसकी मेजबानी का जिम्‍मा 1928 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले उरुग्वे को सौंपा गया था.  -इसमें 13 टीमें शामिल हुईं -साउथ अमेरिका की 7, यूरोप की 4 और नॉर्थ अमेरिका की 2 टीमें इसमें शामिल थी.  - कुल 18 मैच खेले गए.  -उरुग्वे ने अर्जेंटीना को फाइनल में 4-2 से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था. -फीफा वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील ने जीता है. 

-जर्मनी और इटली ने 4-4 बार कप पर कब्ज़ा किया हैं.  - ब्राजील टीम ने अपने पांचों खिताब विदेशी धरती पर जीते हैं. -ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा बने  -पेले 1958, 1962 और 1970 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्‍सा रहे  -फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं.  -19 मैचों में 14 गोल के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दूसरे नंबर पर हैं. -मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल, जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस और इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन ने सबसे ज्यादा 5-5 बार वर्ल्ड कप खेले हैं.

 

फीफा 2018: महाकुम्भ से चंद रोज पहले ब्राजील को सबसे बड़ा झटका

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में सौरभ गांगुली की नज़र होगी इस खिलाड़ी पर

अर्जेंटीना का यह खिलाड़ी हुआ विश्वकप से बाहर

 

Related News