शादी के दो महीने बाद ही किसान ने की आत्महत्या

हमीरपुर जिले में लाखों रुपये के कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने बीते रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी है। इस मामले में जिले के इटौरा गांव निवासी परमीत (बदला हुआ नाम) (32) दो बीघा जमीन का मालिक था। कुछ साल पहले खेती बाड़ी में घाटा होने पर उसने साहूकारों से करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था और बैंक से भी उस पर काफी कर्जा था।

वहीं इस साल उसने गेहूं की फसल बुआई की थी लेकिन हाल में ही हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल भी चौपट हो गयी। इस मामले में फसल बर्बाद होने और लोगों के कर्जा मांगने पर परमीत (बदला हुआ नाम) परेशान था और इससे उसने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के बड़े भाई परमानंद ने बताया कि, ''परमीत (बदला हुआ नाम) मंझला भाई था। इसकी शादी दो महीने पहले हुयी थी। ये कर्ज के दबाव और आर्थिक तंगी से परेशान था इसीलिये उसने फांसी लगा ली है।''

इस मामले में को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है बल्कि इसके पहले ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिन्होंने सभी को हैरानी में डाला है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

दर्दनाक हादसा, बच्चे को दिया जीवनदान, माँ ने गवाई अपनी जान

लगातार पांच सालों से अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनता था पति, पत्नी को होता था दर्द लेकिन।।।।

काम नहीं मिलने से परेशान था युवक, दे दी जान

Related News