आज शाम जरूर करें गायत्री मंत्र का जाप, रखे इन बातों का ध्यान

हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को मां गायत्री का अवतरण दिवस कहते हैं. वहीँ इस दिन को गायत्री जयंती के रूप में मनाया जाता है और इस बार गायत्री जयंती पर्व 1 जून, सोमवार को यानी आज है. ऐसे में आज शाम को गायत्री माँ का पूजन किया जाता है. अब आज हम आपको बताते हैं गायत्री मंत्र का जाप करते समय किन बातों का ध्यान रखना है.

गायत्री मंत्र - ॐ ॐ ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्

गायत्री मंत्र का जाप करते समय याद रखे यह बातें- 

1. गायत्री मंत्र जाप किसी गुरु के मार्गदर्शन में करें तो सही होता है. 2. गायत्री मंत्र जाप आप सुबह या शाम कभी भी कर सकते हैं. 3. गायत्री मंत्र के लिए स्नान के साथ मन और आचरण पवित्र रखें. 4. इस मंत्र के जाप के लिए साफ और सूती वस्त्र पहनें. 5. कुश या चटाई का आसन बिछाएं और पशु की खाल का आसन निषेध है. 6. इस मंत्र के जाप के लिए तुलसी या चन्दन की माला का उपयोग करें. 7. इस मंत्र का मानसिक जाप किसी भी समय कर सकते हैं. 8. गायत्री मंत्र जाप करने वाले का खान-पान शुद्ध होना चाहिए, इस बात का ध्यान अवश्य रखे.

जब हो जन्मदिन तो हमेशा करे यह काम

घर बनाने से पहले इस वजह से भूमि में दबाएं जाते हैं चांदी के शेषनाग

अगर खराब है आपका चढ़ाया नारियल तो समझ जाइए यह संकेत

Related News