ईवीएम बदलने के आरोप पर निर्वाचन आयोग की तरफ से आया ऐसा बयान

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद उत्तर प्रदेश में ईवीएम बदलने के आरोप सामने आए थे। इस पर मंगलवार को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग दोनों ने जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम बदलने को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं। भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम बदलने के आरोप लग रहे थे।

अगर उठाना है 400MB अतिरिक्त डाटा लाभ तो, ये है Airtel प्लान

आयोग ने कहा कुछ ऐसा 

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा कि सूबे के कुछ जिलों से सामने आई ईवीएम विसंगतियां निराधार हैं। वहीं, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- वोटिंग वाले ईवीएम, सुरक्षा और सीसीटीवी कवरेज के तहत मजबूत सील कमरों में सुरक्षित हैं। ईवीएम बदलने की कोई संभावना नहीं है। आप घबराएं नहीं और आयोग पर भरोसा रखें।

आज से वापस ट्रैक पर लौट आएंगी ट्रैफिक ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनें

बता दें सबसे पहले बिहार से ईवीएम बदलकर गड़बड़ी की आशंका का मामला सामने आया था। सोमवार को आरजेडी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारण और महाराजगंज सीट के एक स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे ईवीएम से भरे एक ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया था। इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वही चंदौली में सोमवार को ईवीएम बदलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।

आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे बाबा मद्महेश्वर मंदिर के कपाट

13 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बच पाई बोरवेल में गिरी सीमा

सुरू सिंचाई योजना डैम की सुरक्षा के लिए जा रहे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर नक्सली हमला

 

Related News