अदालत में पेशी के लिए आए थे मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति, अचानक कुर्सी से गिरे और निकल गई जान

काहिरा: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान गिर पड़े और उनका देहांत हो गया. देश के सरकारी टीवी ने इस संबंध में जानकारी दी है. सरकारी टीवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि 67 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जासूसी के आरोप में अदालत की सुनवाई में भाग ले रहे थे. तभी वह अचानक से बेहोश हो गए और उनका देहांत हो गया. 

इसके बाद उनके शव को अस्पताल ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि मोहम्‍मद मुर्सी को 2012 में देश का राष्ट्रपति चुना गया था. यह चुनाव मिस्र के काफी लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक को पद से हटाने के बाद आयोजित किए गए थे. मुर्सी का संबंध देश के सबसे बड़े इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से था जिसे अब गैर कानूनी घोषित कर दिया गया है.

इसके बाद सेना ने बड़े स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 2013 में मुर्सी का तख्तापलट कर दिया था और ब्रदरहुड का दमन कर दिया था. सेना ने मुर्सी सहित समूह के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.

ईरान को चेताने के लिए 1000 सैनिक भेजेगा अमेरिका, चीन ने कहा- परिणाम गंभीर होंगे

क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हुए हमले का वीडियो साझा करने वाले शख्स को 21 महीने की कैद

बुरे दौर से गुज़र रहे अनिल अम्बानी को बड़ा झटका, चीन ने 15 हज़ार करोड़ का ऋण चुकाने को कहा

Related News