राहुल गाँधी ने लगाया केंद्र पर आरोप, बोले- 'असली डिग्री वाले युवाओं को दंडित कर रही'

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र पर निशाना साधा है। जी दरअसल आज यानी बुधवार को उन्होंने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर केंद्र पर आरोप लगाया है कि, 'सरकार युवाओं के पास ' असली डिग्री ' होने पर उन्हें दंडित कर रही है।'

उन्होंने कुछ खबरों का एक फोटो शेयर किया है और अपने ट्वीट में लिखा है, ''शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है।'' आप देख सकते हैं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जो खबरें साझा की हैं उनके अनुसार, आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं।

वैसे आपको पता हो तो इससे पहले राहुल गांधी ने दो विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में स्वतंत्रता और लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना की थी। इसके लिए उन्होंने बीते मंगलवार को कहा था कि, 'देश को इन संस्थाओं से मुहर की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां हालात इनकी कल्पना से कहीं ज्यादा खराब हैं।' केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत में यह दावा भी किया कि 'अगर कोई फेसबुक और व्हाट्सऐप को नियंत्रित कर सकता है तो फिर लोकतंत्र नष्ट हो सकता है।'

जिस चोर को ढूंढ रही थी पुलिस वो निकला मनोरंजन जगत का सुपरस्टार, इस तरह देता था घटना को अंजाम

बीपीसीएल ने की वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा

प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- राज्य में अबतक 56 फीसदी वैक्सीन...

Related News